प्रकृति की एक अद्भुत रचना
काव्य कला का सार हो तुम
प्रेम, दया और क्षमा की
सरिता का संचार हो तुम
सुंदरता की प्रतिमूर्ती हो
ज्ञान खड्ग की धार हो तुम
गौर वर्ण स्वयं उमा का
संतोषी का अवतार हो तुम
युद्धभुमि की शक्ति हो
शांति का आधार हो तुम
हिमालय की सी अचल, हे सखे
दृढता की दीवार हो तुम
यह तो बस एक निमित्त मात्र है
करूणा की पुकार हो तुम
शब्दों की सीमा से परे
संवेदनाओं का संसार हो तुम
Thursday, July 20, 2006
Subscribe to:
Posts (Atom)